रवि कुमार गौतम



नाम:- रवि कुमार गौतम 
पता:- जयपुर, राजस्थान 
संपर्क:- 9829663597
ravigautam1990@gmail.com 

 

 

 

संक्षिप्त परिचय:- 
बचपन से ही जीवन में गौमाता व जीव सेवा, प्रकृति और किसी की भी निःस्वार्थ भाव से सहायता का भाव उत्पन्न होता रहा है। प्रभु इच्छा और प्रेरणा से जब भी सेवा का मौका मिला अपनी भागीदारी निभाने का प्रयास करता रहा हूँ। जीवन की सार्थकता भी यही है कि परिवारजनों के कर्तव्यों के साथ में जब भी किसी भी कार्य में निःस्वार्थ भाव से सेवा में जुड़ने और कार्य करने का अवसर मिला है, उसमें अपना सेवा अंश जोड़ने का प्रयास रहा है, आगे भी इस जीवन काल में यही भाव बने रहे, इससे ही जीवन की उद्देश्य पूर्ण होगा, बाकी हरि इच्छा के बिना तो कोई कुछ भी नहीं कर सकता और वो चाहे जिससे कब क्या करा ले….. ये कोई भी नहीं जानता।